मुजफ्फरपुर: हाईवे पर वसूली के मामले आए दिन देखने को मिल जाते हैं। लेकिन एक होमगार्ड के जवान ने वसूली के लिए हद ही पार कर दी. जानकारी के अनुसार सदर थाने में तैनात होमगार्ड जवान नंद किशोर सहनी ने मुजफ्फरपुर हाजीपुर रोड स्थित रामदयालू के पास एक ट्रक का वसूली के लिए पीछा किया, वही डम्पर चालक को रुकवाकर एन्ट्री के नाम पर रुपए वसूल लिए। जवानों का रौब स्थानीय लोग भी देख रहे थे। नजारा भांप स्थानीय लोगों ने जवान का वीडियो बनाकर कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जिसमें नंदकिशोर का नजराना लेने का करतूत साफ-साफ दिख रही है। वीडियो वायरल होने के बाद SSP राकेश कुमार ने जांच के निर्देश दिए। मामले में एक टीम गठन कर जांच की गई। इस दौरान होमगार्ड जवान नंदकिशोर सहनी का ट्रक चालक से रिश्वत लेने का मामला सत्य पाया गया। इसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए होमगार्ड जवान को गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद होमगार्ड जवान को जेल भेज दिया गया.
मामले में सीटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया की घुसखोर पुलिसकर्मी को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाएगा। चाहे वह थानेदार हो चाहे थाने की सिपाही। घूसखोरी का कंप्लेंट मिलने पर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.