होम क्वारेंटाइन वालों के लिए नियंत्रण कक्ष हुआ सक्रिय,फोन से जानेगा हाल,डीएम इनायत खान की पहल का दिखने लगा असर

PR Desk
By PR Desk

अजीत कुमार सिन्हा

शेखपुराः जिले में कोरोना पॉजेटिव होने के बाद आइसोलेशन बार्ड में भर्ती कराया जा रहा है जहाँ डॉक्टर और सभी सुबिधा उपलब्ध है वही 90 से ज्यादा लोग होम आइसोलेटेड है जिनके लिए डीएम इनायत खान के निर्देश पर सदर अस्प्ताल में नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की गयी है जहाँ प्रति दिन होम आइसोलेटेड मरीज से फोन के माध्यम से सम्पर्क कर डॉक्टर उचित सलाह देंगे ताकि कोरोना पॉजेटिव मरीजो में सुधार हो सके।

डीएम के आदेश मिलते ही सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर बीरेंद्र उपाध्याय को जिम्मेदारी सौंपी है और कहा है कि होम कोरेंटिंन रहने बाले लोगो का ख्याल रखा जाय।डीएम के इस सकरात्मक प्रयास की सराहना हो रही है और तेजी से सुधार भी हो रहा है।

Share This Article