होली आर्ट फेस्टिवल का हुआ समापन मटका पेंटिंग में प्रिंसी ने पहला स्थान पाया एसडीओ डीएसपी ने किया सम्मानित।

Patna Desk

 

होली आर्ट फेस्टिवल में आयोजित किए गए मटका पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रिंसी कुमारी ने पहला स्थान पाया। प्रतियोगिता में पहला दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाली छात्राओं को भभुआ एसडीओ और डीएसपी ने सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीओ साकेत कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने हुनर को आगे ले जाने के लिए हमेशा कदम बढ़ाए।डीएसपी ने भी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। गौरतलब हो कि पांच दिनों से कलाकृति मंच व राष्ट्रीय कला मंच प्रांत संयोजक अमरीश पुरी के द्वारा लगातार चल रहे होली आर्ट फेस्टिवल मे प्रथम प्रिंसी कुमारी द्वितीय नेहा पटेल व तृतीय रहनुमा ने स्थान प्राप्त किया। स्थान पाने वाले को मेडल और प्रमाण पत्र तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को एसडीएम और डीएसपी ने प्रमाणपत्र दे कर कार्यक्रम को संपन्न किया।

इस मौके पर संत लॉरेंट इंग्लिश स्कूल के डायरेक्टर विजय तिवारी, चिल्ड्रन एकेडमी के अर्जुन के प्राचार्य विनय सिन्हा, आरके इंग्लिश क्लासेज के निदेशक रजनीकांत, इंजीनियर विकास सर उपस्थित रहे।बच्चों के द्वारा बनाई हुई मटका पेंटिंग में पौधे को सुसज्जित कर अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अंग वस्त्र तथा मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।अमरीश के द्वारा पांच दिवसीय होली आर्ट फेस्टिवल में मटका पेंटिंग के बारे में बताया गया व मटका पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकारिणी सदस्य अभय शुभम, जिला संयोजक अलोक श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, विकाश दुबे, युवा कवि रत्नेश चंचल, गगन श्रीवास्तव,आदि उपस्थित रहे।

Share This Article