NEWSPR डेस्क। बिहार में होली के बाद जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बता दें कि मधेपुरा के मुरलीगंज में 4 लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है। बताया जा रहा कि ये मौत जहरीली शराब से हुई है। सूत्रों की माने तो होली में जहरीली शराब पीने से 22 लोग बीमार हुए। जिन्हें बारी-बारी से मुरलीगंज पीएचसी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया।
3 मृतक एक गावँ दिग्घी के बताए जा रहे हैं जबकि एक मुरलीगंज मुख्य बाजार के वार्ड 9 के निवासी हैं। हालांकि शराब से मौत के बारे में पुलिस और परिजन इंकार कर रहे हैं। लेकिन हर शव को पुलिस आनन फानन में रात के अंधेरे में जलाया गया।
वहीं भागलपुर के नाथनगर इलाके में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, कई लोग बीमार हैं, जो अस्पताल में भर्ती हैं। यह घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है। साहेबगंज मोहल्ले में चार लोगों की जहरीली शराब से मौत हो गई। एक मृतक विनोद राय की पत्नी ने बताया कि होली के दौरान उसके पति ने शराब पी ली थी जिससे हालत बिगड़ी है।