पटना। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम जदयू में शामिल हो सकती है इस पर अब पक्की मुहर लग चुकी है। पार्टी प्रवक्ता द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा अब एनडीए के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी।
हम के पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया है। जिसके बाद 3 सितंबर को अधिकृत रूप से इस बात की घोषणा की जाएगी। इस दौरान पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि जदयू में पार्टी का विलय नहीं होगा और एनडीए में शामिल होने के बाद भी पार्टी का अस्तित्व बना रहेगा। उन्होंने बताया कि सीट हमारे लिए कोई मायने नहीं रखती है, हम विकास के लिए एनडीए में शामिल हो रहे हैं। बता दें कि एनडीए से सभी घटक दलों ने पहले ही मांझी के पार्टी को गठबंधन में शामिल होने पर मंजूरी दे दी थी।