हो जाएं सावधान DTO की बड़ी कार्रवाई, निजी स्कूल में चल रहे वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र की होगी जांच, क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

Patna Desk

NEWSPR DESK- कैमूर के निजी विद्यालयों में चल रहे वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी। इसके अलावा निजी स्कूल वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने पर कार्रवाई की जाएगी । इस बारे में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने कहा कि कई सूत्रों से जानकारी प्राप्त हो रही है कि निजी विद्यालयों द्वारा स्कूल बसों एवं अन्य छोटे वाहनों में निर्धारित बैठाने की क्षमता से अधिक बच्चों को लेकर परिचालन किया जा रहा है।

जो विभागीय निर्देश एवं निर्धारित मानक का उल्लंघन है। जिसकी वजह से दुर्घटना होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। वाहनों के फिटनेस परमिट एवं इंश्योरेंस के साथ वाहनों में एसएलडी, जीपीएस, अग्निशमन एवं फर्स्ट ऐड की व्यवस्था की जानी है।

इसका उल्लंघन पाए जाने पर वाहनों को जप्त करने के साथ आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा। जिले के निजी विद्यालयों में चल रहे वाहनों के पंजीकरण की भी जांच की जाएगी। आवश्यक कागजात नहीं पाए जाने पर नियम अनुकूल कार्रवाई भी की जाएगी। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि स्कूल संचालकों को मानकों का ध्यान रखते हुए वाहनों का परिचालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। नियम के विपरीत वाहनों का परिचालन किए जाने पर जांच करते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article