हो सकता है खतरनाक, उफनती नदियों में बच्चे-युवा लगा रहे 50 फीट ऊंचाई से छलांग

Sanjeev Shrivastava

रितेश रंजन

कटिहारः बाढ़ के दस्तक के बीच  नदियां उफान पर है। जिसके कारण लोग अपने परिवार की जान बचाने की कोशिश में जुटे हैं। लेकिन उनके बीच कटिहार से एक विडियो सामने आया है, जिसमें कुछ बच्चे और युवा पुल से नदी में छलांग लगा रहे हैं। इन्हें न तो कोई रोक रहा है, न ही इन बच्चों और युवाओं में ऐसे खतरनाक स्टंट करने से चूक रहे हैं।

विडियो कटिहार डंडखोरा का है, जहां महानंदा नदी में बाढ़ के पानी में मस्ती के नाम पर बच्चे और युवा 40 से 50 फीट ऊपर से सीधे बाढ़ के पानी में छलांग लगा रहे है। मस्ती, मनोरंजन और खेल के नाम पर जान को दांव पर लगाने को लेकर इनमें कोई डर नहीं है। पूछने पर लोग कहते हैं कि बच्चे तैरना जानते हैं, इसलिए कोई खतरा नहीं है।

कहा – अब नहीं करेंगे

नदी में स्टंट करने को लेकर जब बच्चों और उनके परिजनों से बात की गई तो उन्होंने अपनी गलती मानी और अब इस तरह के खतरनाक स्टंट नहीं करने की बात कही।

Share This Article