NEWSPR डेस्क। छत्तीसगढ़ प्रतिनिधिमंडल की5 सदस्यीय सोमवार को पटना पहुंचे। टीम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। उन्होंने 28 अक्टूबर से शुरू रायपुर में शुरू होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में मुख्यमंत्री को आने का निमंत्रन दिया। इसके साथ ही टीम ने उन्हें शॉल और प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 28 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक में इस राजकीय सामोराह की घोषणा की थी। जिसमें राज्योत्सव के अवसर पर ’इंटरनेशनल ट्राईबल फेस्टिवल 2021’ के नाम से 28 अक्टूबर से एक नवम्बर तक द्वितीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन में शामिल होने के लिए देश भर के मुख्यमंत्री को न्योता भेजा जाता है। जिस क्रम में आज छत्तीसगढ़ के विधायक, नगर प्रशासन और विकास के संसदीय सचिव रेख चंद्र जैन के नेतृत्व में डेलिगेशन ने पटना में एक अन्ने मार्ग स्थित कक्ष में सीएम से मुलाकात की।