NEWSPR डेस्क। मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच फोर लेन सड़क निर्माण किया जाना है। जिसके लिए सरकार व जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी करली गई है। अब सरकार द्वारा किसानों की जमीन का अधिग्रहण कर काम को शुरू किया जाना है। कार्य के लिए एरिया भी चिह्नित कर ली गई पर वहीं दूसरी ओर किसान अपनी जमीन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर जिला प्रशासन और सरकार से दो दो हाथ करने के मूड में नजर आ रहे।
जिसको लेकर पांच मौजों के किसान बीते 6 महीने से उचित मुआवजा कि मांग को लेकर प्रत्येक रविवार को तेलिया तालाब के पास धरना पर बैठ रहे पर जिला प्रशासन के कानों पर जू तक नही रेंग रहा है। इस मामले में धरना पर बैठे किसानों की मानें तो मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच फोर लेन सड़क निर्माण में पांच मौजों में जानकी नगर, चंदनपुरा, मुस्तफाचक, मिलकीचक और नौआगढ़ी है। जिसमें लगभग दो से ढाई सौ रैयतों कि लगभग चार किलोमीटर तक एक सौ एकड़ जमीन मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच फोर लेन सड़क निर्माण में जा रही है और जिसका मुआवजा सरकार खेतिहर जमीन के बराबर दी जा रही है जो सरासर नाइंसाफी है।
किसानों का कहना है कि सरकार हमारे साथ ड्यूल पॉलिसी अपना रही है। हम लोगों ने जब जमीन खरीदा तो हमसे NH किनारे के जमीन का राजस्व रजिस्ट्री ऑफिस में लिया गया और आज सरकार को देने कि बारी आई तो वो हमें खेतिहर जमीन के मूल्य का मुआवजा दे रही है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट