बिहार के शराबियों के लिए अच्छी खबर, मद्य निषेध विभाग मांग रहा आपसे ये फेवर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबियों पर शिकंजा कसने को लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही। कभी ड्रोन से तो कभी हेलीकॉप्टर से शराब माफियाओं का ठिकाना ढूढ़ा जा रहा। वहीं मद्य निषेध विभाग बिहार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि शराब पीने के दौरान पकड़ाए व्यक्ति अगर तस्कर का पता बताएंगे तो उनको सजा में छूट मिलेगी।

विभाग ने कहा कि शराब पीने वाले व्यक्ति द्वारा सही पता बताने और छापेमारी करवान पर छूट मिलेगी। शराब पीने के दौरान पकड़ाए व्यक्ति की तुरंत गिरफ्तारी नहीं होगी। न ही उनको जेल होगी। विभाग ने कहा कि व्यक्ति की जिम्मेदारी भी विभाग लेगा। इस बारे में उत्पाद आयुक्त ने जानकारी दी है।

Share This Article