NEWSPR डेस्क। क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान के बेल पर फैसला आ गया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए उनकी बेल को नामंजूर कर दिया है। बता दें कि मुंबई सेशंस कोर्ट ने आर्यन खान को बेल देने से इन्कार कर दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने बाकी सभी आरोपियों को भी बेल देने से इंकार किया है।
अब आर्यन को फिलहाल और कुछ समय तक आर्थर रोड जेल में ही रहना होगा। एनसीबी को रिप्रेज़ेंट कर रहे एडिशनल सोलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने जज वीवी पाटिल को बताया कि आर्यन को 17 अन्य आरोपियों से अलग ट्रीट नहीं किया जा सकता। इसलिए ड्रग ट्रैफिकिंग और क्रिमिनल कॉन्स्पिरेसी मामले में उन्हें बेल नहीं मिलनी चाहिए। क्योंकि इस मामले की जांच बिल्कुल प्रेलिमिनरी स्टेज में है।
वहीं आर्यन के वकील सतीष मानेशिंदे इस केस में जल्द से जल्द आर्यन की जमानत करवाना चाहते हैं। हालांकि उनको कामयाबी नहीं मिल रही। उन्होंने कोर्ट को ये बताया था कि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ। ऐसे में उनका कहना है कि उन्हें एनसीबी या न्यायिक हिरासत में भेजना गलत है।