पति के साथ मॉर्निग वॉक कर रही पत्नी के गले से चेन छीनकर भागे बदमाश, महिला ने नहीं कराया था केस दर्ज, CCTV में कैद वारदात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में सुबह मार्निंग वॉक के दौरान एक महिला से साथ चेन स्नेचिंग की घटना हो गई। जानकारी के मुताबिक मारवाड़ी पाठशाला के दूसरे गेट की गली के पास सुबह करीब 06 बजे दो बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली।

बता दें कि महिला आज सुबह अपने पति के साथ पटल बाबू रोड में मॉर्निंग वॉक करने निकली थी। इस दौरान पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने रास्ता रोककर महिला के गले से चेन छीन ली। इसी दौरान महिला और उसके पति बदमाशों से भिड़ गए। दोनों के साहस के आगे बदमाशों को वहां से भागना पड़ा। मौके पर सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई।

महिला कोतवाली इलाके की रहने वाली है। महिला ने थाने में केस दर्ज नहीं कराया। उनका कहना था की मेरी चेन मिल गई है, इसलिए मैं केस दर्ज नहीं कराई। इस बार की गर्मी में भी प्यासे के प्यासे रह जायेंगे।

Share This Article