गोल्ड मेडलिस्ट ऋतिक और बाढ़ के अभिषेक कुमार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, CM बोले- प्रतिभावान खिलाड़ियों ने बढ़ाया है बिहार का मान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। ब्राजील में आयोजित 24वें ग्रीष्मकालीन डेफलिंपिक्स, 2021 की बैडमिंटन प्रतियोगिता की टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले हाजीपुर के ऋतिक आनंद और राईफल शूटिंग प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले बाढ़, पटना के अभिषेक कुमार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया है।

राईफल शुटिंग प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले पटना के बाढ़ अनुमंडल के अभिषेक कुमार को 2 लाख का चेक और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों विजेता को सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने ऋतिक आनंद एवं अभिषेक कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि इन प्रतिभावान खिलाड़ियों से बिहार का गौरव बढ़ा है और इनसे सभी खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।

बता दें कि गोलड मेडलिस्ट ऋतिक आनंद को प्रधानमंत्री मोदी के साथ भी डिनर करने का न्यौता मिला है। वह 21 मई को ऱात का डिनर प्रधानमंत्री के साथ करेंगे। वहीं बिहार के दोनों प्रतिभावान खिलाड़ियों ने खेल जगत में बिहार का नाम रौशन किया है।

Share This Article