कश्मीर में बिहार का जवान शहीद, CM बोले- इस तरह की घटना बहुत दुखद, बिहार सरकार करेगी पीड़ितों की हर संभव सहायता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। श्रीनगर के मशहूर लाल चौक स्थित मैसूमा इलाके में सोमवार को आतंकी हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान विशाल कुमार शहीद हो गए। शहीद जवान मुंगेर जिले के खड़गपुर नाकी गांव का रहने वाले थे। इस घटना को लेकर सीएम नीतीश ने आक्रोश दिखाते हुए बेहद दुखद जतााया है। सीएम ने कहा कि जवान की डेड बॉडी को लाने का खर्च बिहार सरकार उठाएगी।

उन्होंने कहा कि सोमवार रात जम्मू कश्मीर में आतंकियों की गोलीबारी में बिहार का एक जवान शहीद हो गया। जिसकी जानकारी मुझे आज सुबह मिली। हमने इस संदर्भ में सभी जगह बात की। उनके पार्थिव शरीर को लाने की व्यवस्था की जा रही है। उनके परिजनों को जो भी संभव होगा सहायता दी जायेगी। इसके साथ ही कश्मीर के पुलवामा में बेतिया के मजदूरों पर हुए आतंकी हमले को लेकर भी सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया।

उन्होंने घटना को दुखद बताया। इसके साथ ही दोनों घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना को दुखद बताते हुए स्थानिक आयुक्त को समन्वय स्थापित कर दोनों मजदूरों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। बता दें कि इस खबर से उनका परिवार डर गया है। परिवार और गांव वालों ने सकुशल वापसी की कामना की है। किसी के घर में चूल्हा तक नहीं जलाया गया।

परिजनों ने बताया कि विगत 7 मार्च को कमाने के लिए कश्मीर इस गांव के लगभग 100 लोग कमाने के लिए गए थे। उन्हीं लोगों के साथ दोनों पिता और पुत्र भी कमाने के लिए चले गए। साथ में काम करने गए लोगों के द्वारा सूचना मिली कि दोनों पिता-पुत्र को गोली लगी है। परिजन उनके सकुशल वापसी की कामना कर रहे।

Share This Article