विश्वेश्वरैया भवन की आग कड़ी मशक्कत के बाद बुझी, मुख्यमंत्री लेने पहुंचे जायजा, कहा- सरकारी भवन में ऐसा अग्नीकांड कभी नहीं देखा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के सबसे बड़े सरकारी कार्यालय विश्वेश्वरैया भवन में सुवह 7 बजे के बाद भीषण आग लगी। जिस पर काबू पाने में अधिकारियों के पसीने छूट गए। पूरी मशक्कत के साथ अग्निमिशन और NDRF की टीमें लगी रही तब जाकर कहीं आग पर काबू पाया गया। वहीं आज विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग का मुआयना करने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पहुंचे और पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली।

वहीं इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि आग लगने की जानकारी सुबह ही मिली थी। जिसके बाद हम पूरी जानकारी ले रहे थे। फिर दोपहर बाद पता चला कि अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। आग बुझाने की कोशिश हो रही है। थोड़ा समय लगेगा। सरकारी भवन में इतनी देर तक आग लगने की बात कभी नहीं सुने थे। सारे अधिकारी मौके पर मौजूद है।

बता दें कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू की कोशिश की गयी। इस भवन में कई सरकारी विभागों के ऑफिस हैं। आशंका जतायी जा रही है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, क्योंकि इन दिनों विश्वेश्वरैया भवन में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है। आग पांचवे से लेकर सातवें मंजिल तक लगा। जिसमें कई दस्तावेज जलकर राख हो गए। फिलहाल कार्यालय का मेंटेनेंस चल रहा था।

Share This Article