सरकारी बंगला खाली करवाने के खिलाफ रीना पासवान की कोर्ट में याचिका खारिज, नहीं मिली राहत, कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से किया मना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। चिराग पासवान से सरकारी बंगला खाली करवाने को लेकर उनका मां रीना पासवान ने मामले को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी। जिसमें हस्तक्षेप करने से कोर्ट ने साफ मना कर दिया है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के सरकारी बंगले को खाली करने के केंद्र सरकार के आदेश को रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जिस पर कोर्ट ने हाथ खड़े कर लिए हैं।

कोर्ट ने हस्तक्षेप से इनकार कर  मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि बंगले को खाली कराने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है, लिहाजा हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता। इसेके अलावा कहा कि ये बंगला स्व. रामविलास पासवान के नाम पर आवंटित था। उनकी मौत के लगभग डेढ़ साल बाद तक चिराग पासवान इसी बंगले में बने रहे। केंद्र सरकार ने रामविलास पासवान की मौत के बाद तीन दफे उन्हें घर खाली करने का नोटिस दिया था।

पिछले साल चिराग पासवान ने कहा था कि अपने पिता की पहली पुण्यतिथि के बाद वह बंगला खाली कर देंगे। लेकिन उन्होंने बंगला खाली नहीं किया जिसपर केंद्र ने एक्शन लेते हुए कल टीम भेजकर बंगला खाल करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चिराग पासवान को आस था कि केंद्र उनसे बंगला खाली नहीं करवाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Share This Article