नाराज हाथी ने मचाया जमकर उत्पात, महावत को उतारा मौत के घाट, कई ग्रामीणों के घर और हैंडपंप तोड़े

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के तुरकौलिया में उस वक़्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई जब एक गजराज के ऊपर पागलपन सवार हो गया। सैकड़ो की संख्या में भागते दौड़ते व हांफते ये तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पिपरिया गाव व अन्य गांव के लोग हैं, जो एक मदमस्त व पगलाए हांथी के आतंक का शिकार है। अपनी जान माल की रक्षा के लिए ये लोग उस मदमस्त गजराज को काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।

दरअसल कल रात तुरकौलिया थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव के पास एक हाथी अपने महावत के साथ अपना चारा लाने के लिए गया हुआ था लेकिन कुछ कारणों से गजराज को गुस्सा आ गया और वे पागल हो गए। फिर क्या था साहब ने सबसे पहले अपने महावत की जान ली। उसके बाद इस बौखलाए हाथी ने दर्जनों घरों में जमकर तोड़फोड़ की। कई पेड़ो को भारी नुकसान पहुंचाने के साथ कई खेतो में लगी फसल को अपने पैरों तले रौंद दिया व हिंसक रूप लेकर तबाही मचाने लगा।

जिसके कारण कई गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष ग्रामीण ओर पुलिस बल के अतिरिक्त वन विभाग की टीम उस हाथी को काबू करने की जोर आजमाइश करने लगी लेकिन रात भर ये हाथी काबू में नहीं आया। कई गांव में तबाही मचाने लगा फिर वन विभाग व चार चार निपुण महावत की टीम ने आज कड़ी मशक्कत के बाद इस पगलाए हाथी को काबू में किया। उसे एक साथ कई जंजीरों में जकड़ मझार गांव ले गए और दाना पानी दिया।

फिलहाल गजराज अभी पूरी तरह से काबू में हैं व सैकड़ो ग्रामीण व वन विभाग की टीम उसपर नज़र बनाई है। उनके ठंडा होने का इंतज़ार कर रहे हैं। वही मृत महावत के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतीहारी सदर अस्पताल भेज  दिया है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article