BJP ने मुझे 2025 में मुख्यमंत्री बनाने का किया था वादा- मुकेश सहनी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में मंत्री पद से हटाए जाने के बाद मुकेश सहनी पहली बार अपना बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि मेरे 16 महीने के मंत्री कार्यकाल में मैंने राज्य की 13 करोड़ जनता की सेवा करना का प्रयास किया। सभी जाति – धर्म के लोगों के लिए काम किया। बिहार के भविष्य के लिए पशुपालन एवं मत्स्य क्षेत्र में कुछ निर्णायक कार्य को गति प्रदान किया।

इस दौरान उन्होंने बीजेपी को लेकर जमकर अपनी भड़ास निकाली। इस दौरान उन्होंने बीजेपी की तरफ से दिए गए ऑफर को लेकर भी बड़े खुलासे किए। मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी की तरफ से मुझे यह ऑफर दिया गया कि 2025 के चुनाव में वह मुझे मुख्यमंत्री बनाएंगे। अब मुझ पर आरोप लगा रहे हैं।

मुकेश सहनी ने संजय जयसवाल के आरोपों का बिंदुवार जवाब दिया। संजय जयसवाल के गैर परम्परागत मछुआरे को मत्स्यजीवी सहयोग समिति के ऑनलाइन सदस्य बनाने का कार्य पर मुकेश सहनी ने कहा कि यह कार्य भाजपा के ही मंत्री सुभाष सिंह के सहकारिता विभाग से कराया जा रहा है। इस विषय पर सदस्यता अभियान शुरू करने से पहले सहकारिता विभाग ने मत्स्य विभाग से मंतव्य तक नहीं लिया। आज भी ऑनलाइन आवेदन के बाद बिना मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री के सहमति के कोई भी सदस्य नहीं बन सकता है।

सहनी ने बताया कि मत्स्यजीवी सहयोग समिति को मजबूत करने के लिए उन्होंने हर प्रखंड में कार्यालय खोलने का योजना बनाया और उसके देखभाल के लिए सरकारी पदाधिकारी बहाल करना था। इन सारे विषय पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अपने सहकारिता मंत्री पर आरोप लगाए या उनसे बात करे तो बेहतर होगा। विभाग से पैसे खर्च नहीं होने के संजय जयसवाल के आरोप पर उन्होंने कहा कि विभाग में जल्द योजना स्वीकृति के लिए उन्होंने जून 2021 में ही दो दो बार पीत पत्र लिखा।

काफ़ी सारी योजनाए अपने स्तर से स्वीकृत करने के बाद भी योजनाए लोक वित्त समिति एवं स्क्रीनिंग कमिटी में स्वीकृत नहीं किया गया । इस विषय को 25 फ़रवरी 2022 को आयोजित NDA विधायक दल के बैठक में भी माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष विभाग के द्वारा मछुआरा के हित में पैसा नहीं खर्च होने का बात मज़बूती से उठाया तथा इस्तीफ़ा तक की पेशकश किया था । मुकेश सहनी ने कहा कि वो जनता के बीच जाएँगे , यह अतिपिछड़ा की अस्तित्व की लड़ाई है । पीछे नहीं हटेंगे के और आगे की घोषणा जल्द की जाएगी।

Share This Article