NEWSPR डेस्क। बिहार में 2 सीटों पर हुए उपचुनाव में जदयू के विजयी हासिल करने पर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने तारापुर, कुशेश्वरस्थान समेत समस्त बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने तारापुर और कुशेश्वरस्थान की जनता को जदयू पर भरोसा करने और उन्हें ही अपनी सरकार के रूप में यहां भी चुनने के लिए आभार व्यक्त करते हुए खुशी जताई है।
बिहार में कल यानि 2 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आया। जिसमें जदयू के अमन भूषण हजारी और राजीव कुमार सिंह ने जीत हासिल की है। अमन भूषण हजारी ने दरभंगा के कुशेश्वर स्थान से जीत दर्ज की है तो वहीं राजीव कुमार सिंह ने तारापुर से जीत दर्ज की है। कुशेश्वर स्थान में 12698 वोटों से राजद प्रत्याशी गणेश भारती को हराया था। वहीं मुंगेर के तारापुर उपचुनाव में 3821 मतों से JDU प्रत्याशी की जीत हुई।
इस जीत से यब साबित हो गया कि जनता ने एक बार फिऱ अपने लिए जदयू को चुना है। हालांकि तारापुर में यह मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। कभी राजद आगे चल रही थी तो कभी जदयू आगे था। 29वें राउंड में रिजल्ट साफ हो गया जिसमें जदयू ने बाजी मार ली।