जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव की अपील, मुख्यमंत्री का मानें आदेश, छठ में बाहर से आने वाले लोग जांच और वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री बिहार द्वारा छठ पूजा में आने वाले सभी यात्रियों को वैकसीनेटेड होने की बात पर अमल करते हुए सभी लोगों को वैक्सीन लेने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग और खास कर बाहर से आ रहे लोग पूजा त्योहारों में शामिल होने के लिए कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए बिहार आने पर जांच करवाएं। बाहर से आ रहे जिन लोगों ने भी वैक्सीन नहीं लिया है। वह अवश्य ही वैक्सीन लें ताकि दीवाली और छठ महापर्व अपने परिवार के साथ खुशी खुशी मना सकें।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि दीपावली एवं छठ महापर्व में देश के अन्य राज्यों में रह रहे बिहार के लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं, उन सबका कोरोना जांच करवाने तथा अगर उनका अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है तो उनका टीकाकरण भी अवश्य कराने का निर्देश दिया है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री ने यह आदेश दिया है।

बिहार के सबसे बड़ा महापर्व छठ पूजा में विभिन्न राज्य से लोग बिहार आते हैं। ऐसे में उन्हें कोरोना का जांच करवाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही जिन लोगों ने वैक्सीन अब तक नहीं लिया है उन्हें भी वैक्सीन लेना होगा। कोरोना को देखते हुए बिहार सरकार आने वाले पर्व त्योहार में सतर्क है। ताकि फिर से कोरोना अपने पैर न पसार सके। बता दें कि आज पूरे देश में कोरोना के 14 हजार से ज्यादा मामले आए हैं।

Share This Article