NEWSPR डेस्क। बाढ़ और पंडारक में 24 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर निष्पक्ष मतदान के लिए स्थानीय अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज परिसर में अधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक की गई। इस बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि निष्पक्ष मतदान को लेकर हर हाल में जिम्मेदार अधिकारी मुस्तैद रहे।
कहीं भी गैर कानूनी गतिविधियों की जानकारी मिले तो अविलंब कार्रवाई करें कानून का सदुपयोग करें। चुनाव में गड़बड़ी और धमकाने वालों पर कड़ी नजर रखें। अधिकारियों ने कहा कि अब तक 73 लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं 7 हजार लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।
निर्वाचन पदाधिकारियों को उम्मीदवारों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। इस बैठक में एडीएम विधि व्यवस्था कृष्ण कन्हैया प्रसाद, डीडीसी रिची पांडे ,ग्रामीण एसपी विनीत कुमार, एसडीएम सुमित कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह, पंडारक के निर्वाची पदाधिकारी विपुल भारद्वाज तथा बाढ़ के निर्वाची पदाधिकारी नव कंज कुमार आदि मौजूद थे।
बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट