पटना: PMCH से शराब माफिया को भगाने वाला साजिशकर्ता गिरफ्तार, मुख्य आरोपी को ढूंढ़ रही पुलिस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही। बीते 9 अप्रैल को पीरबहोर थाना क्षेत्र के पीएमसीएच से कैदी फरार हो गया था। कैदी का नाम कमल सिंह था। इस मामले में कैदी को भगाने वाले दीपक को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीम ने रोहिणी से गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा कि दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक पिस्टल लेकर किसी घटना देने के फिराक में घूम रहा है। वहीं सूचना के आलोक में दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीम ने रोहिणी से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस मामले में पीएमसीएच के टीओपी प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए एक पुलिस टीम दिल्ली में कैंप कर रही है। जल्द ही मुख्य आरोपी कमलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि गिरफ्तार दीपक को पटना पुलिस रिमांड पर लेकर पटना आने की कवायत में जुट गई है।

बता दें कि कैदी को बेऊर जेल से इलाज करवाने पीएमसीएच अस्पताल आया था। पेट दर्द की समस्या से वह बीमार था। लगभग डेढ़ साल से शराब मामले में बेऊर जेल में बंद था। बायपास में शराब के गोदाम पकड़ाने के माले में वह बंद था। कैदी रसीद कटवाने के दौरान सिपाही को धक्का देते हुए फरार हो गया था। इसे फरार करवाने में दो लोग भी शामिल थे।

Share This Article