NEWSPR डेस्क। बिहार में भी योगी मॉडल अपनाया जा रहा। यहां आरोपियों के घर पर बुलडोजर चल रहा। मामला लखीसराय के बड़हिया थाना अंतर्गत जैतपुर गांव का है। जहां रौशन सिंह एवं मौसम सिंह पिता ललन सिंह के घर पर पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत कर्रवाई की गई। रौशन सिंह पर NDPS act सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनके घर के दरवाजे, खिड़की, चौखट आदि पर बुलडोजर चलाया।
रविवार को इनके घर पर बुलडोजर मॉडल से कार्रवाई की गई। देखते ही देखते कुछ मिनटों में एक तस्कर के घर पर पुलिस ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। इस कार्रवाई को आसपास के लोग देखते रह गए। इन दोनों पर इसी में कांड संख्या 266/21 में की गी कुर्की पर कार्रवाई की गई। रौशन पर गांजा तस्करी सहित अन्य प्रकार के अपराध के मामलों में संलिप्त रहने का आरोप है।
लखीसराय पुलिस ने रौशन के जैतपुर स्थित घर पर कुर्की करने के लिए बुलडोजर का सहारा लिया। बताया जा रहा कि इस इलाके में पुलिस ने पहली बार बुलडोजर से कार्रवाई की है। पुलिस के इस कार्रवाई से आसपास के लोग भी दंग रह गए। बिहार में भी यूपी के योगी मॉडल शुरू किए जाने को लेकर लोग काफी चर्चा कर रहे। इससे पहले भी एक आरोपी के घर पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई है।