मद्य निषेध विभाग के साथ ADG और IG पहुंचे नालंदा, घटनास्थल का किया मुआयना,पत्रकारों के सामने बोलने से किया परहेज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा जहरीली शराबकांड मामले में मध निषेध विभाग के IG, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग के सचिव ,ADG लॉ ऑर्डर, पटना प्रक्षेत्र के आईजी बिहारशरीफ पहुंचे।जहां छोटी पहाड़ी के पहाड़तल्ली घटनास्थल का मुआयना किया। लेकिन अधिकारियों ने पत्रकारों के सवालों पर बोलने से परहेज किया।

हालांकि इस मामले पर दबी जुबान में ADJ ने बताया की अबतक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया है। साथ ही इस मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष को निलंबित किया गया है। लगातार छोटी पहाड़ी क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है। जिसके लिए राजस्व के 13 विभाग की टीम और उत्पाद विभाग की टीम पहाड़ी क्षेत्रों में तैनात है। वहीं राजस्व विभाग अधिकारी अतुल कुमार और स्वाति सौरभ के द्वारा पहाड़ियों पर बसे सभी घरों के कागजातों की जांच किया जा रहा है।

Share This Article