राजगीर के नेचर सफारी में टला बड़ा हादसा: महिला पर्यटक जीप लाइन में फंसी, मौजूद पर्यटकों की मदद से बची महिला की जान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के नेचर सफारी में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। बताते चले कि बीते मंगलवार को नेचर सफारी में बनी जीप लाईन में एक महिला पर्यटक जीप लाईन में रेसिंग कर रही थी। उसी दौरान जीप लाइन के दूसरे छोर के सेफ्टी टॉवर पर कोई भी वंनकर्मी मौजूद नहीं थे, जिसके कारण रेसिंग करती महिला पर्यटक के साथ हादसा होते होते टल गया है।

जानकारी के मुताबिक महिला पर्यटक एक छोर से दूसरे छोर पर जीप लाइन के माध्यम से पहुंची मगर टावर पर कोई भी कर्मी नहीं रहने के कारण महिला टावर से टकराते हुए वापस लौटी और बीच में फंस गई। जिसके बाद वहां पर मौजूद पर्यटकों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अन्य पर्यटकों की मदद से उसे नीचे उतारा गया।

इस मामले में वन विभाग के अधिकारी विकास अहलावत ने कहा कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वह सरासर गलत है। क्योंकि जिस वक्त महिला सेफ्टी टावर पर पहुंची थी। उस वक्त वहां पर सुरक्षा गार्ड मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में भी यह बात साफ तौर पर दिख रहा है कि महिला को जब सेफ्टी टावर के पास पहुंची, तो गार्ड के द्वारा महिला को उतारने की कोशिश की गई लेकिन हवा तेज रहने के कारण महिला वापस जिपलाइन ट्रैक के तरफ चली गई। यह शरारती तत्वों द्वारा बनाया गया वीडियो है। जो नेचर सफारी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हीं के द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article