होली में हुड़दंग करने वाले की खैर नहीं, चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे ये स्पेशल फोर्स

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में होली पर्व के दौरान शराब पीकर कोई हुड़दंग ना करे. बाइकर्स का खौफ पटना के सड़कों पर न दिखे, इसको लेकर पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पूरी तैयारी कर ली है.होली के दौरान शहर में सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि होली के पहले और होली पर्व के दौरान सुरक्षा के मामले और शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर एक धावा दल का गठन किया गया है.

यह धावा दल लगातार पटना के अलग-अलग इलाकों में होटल और संदिग्ध स्थलों की चेकिंग में लगा हुआ रहेगा. दूसरी ओर एंटी लिकर टास्क फोर्स की 12 टुकड़ियां लगातार शराब माफियाओं और शराबियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रही है. वहीं पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि लगातार पटना के कई इलाकों में श्वान दस्ता की टीम संदिग्ध स्थलों की जांच में जुटी हुई है. ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी एसएसपी ने बताया कि जिन इलाकों में मालवाहक वाहनों के रुकने और उसके लोड होने की प्रक्रिया होती है, उन इलाकों में श्वान दस्ते की टीम लगातार अपनी नजर बनाए हुई है.

एसएसपी ने बताया कि ड्रोन की मदद से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए होली के पहले ही इस अभियान को चलाने का दिशा निर्देश दिया गया है. इससे पूर्व दियारा इलाके में ड्रोन के जरिए कई हजार लीटर अवैध शराब की खेप बरामद कर उसे भी नष्ट करने का कार्य किया गया है.

पटना एसएसपी ने बताया कि होली पर्व के दौरान तेज रफ्तार से सड़कों पर चलने वाले बाइकर्स पर नकेल कसने के लिए हाल के दिनों में एक बैठक की जाएगी और इस बैठक के दौरान सभी संदिग्ध स्थलों को चिह्नित कर उन स्थलों पर मुकम्मल पुलिस की तैनाती की जाएगी. अटल पथ और एम्स दीघा रोड में तेज रफ्तार से दौड़ने वाले बाईकर्स पर नकेल कसने के लिए क्यूआरटी टीम तैनात की जाएगी. इस वर्ष होलिका दहन और शबेबरात एक ही दिन हो रहा है, इसको लेकर पटना पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. आम लोगों को इस पर्व के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसको लेकर पटना पुलिस की टीम ने होली से पहले ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट

Share This Article