सिवान में तीन मजदूरों की संदिग्ध तरीके से मौत, जहरीली शराब पीने से मौत, परिजन ने लगाया आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सिवान में जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आ रहा। बताया जा रहा कि दारौंदा थाना क्षेत्र के ढेबर गांव में मंगलवार को देर रात तीन मजदूरों की रहस्यमयी तरीके से अचानक मौत हो गई। हालांकि मौत का कारण अभी पता नहीं चला है। परिजनों का कहना है कि शराब पीने के कारण उनकी मौत हुई है।

मृतकों में से एक मृतक की पत्‍नी ने कुछ लोगों पर जबरन जहरीली शराब पिलाने का आरोप लगाया है। घटना से सनसनी फैल गई है। मृतक में कमलेश मांझी (38), नूर मियां (50) एवं अवधकिशोर मांझी (70) शामिल हैं। मृतक कमलेश मांझी की पत्‍नी चंपा देवी ने बताया कि गांव के कुछ लोग उसके पति को जबरन घर से ले गए। रोका भी ले‍किन वे लोग नहीं मानें। जबरन उन्‍हें ले गए। इसके बाद उन्‍हें शराब पिला दी।

जब पति लौटकर आए तो उन्‍हें खाने को कहा लेकिन थोड़ा खाते ही उन्‍होंने कहा कि तबियत खराब लग रही है। उनके पेट में तेज दर्द होने लगी। कुछ देर बाद उल्ट‍ियां भी शुरू हो गई। इसके बाद उन्‍हें गांव के एक चि‍कित्‍सक के पास ले गए। डाक्‍टर ने चिंताजनक स्‍थि‍त‍ि बताते हुए रेफर कर दिया। तब उन्‍हें एक निजी अस्‍पताल ले गए, वहां डाक्‍टर ने मृत घो‍षित कर दिया। वहीं चंपा देवी ने कुछ लोगों पर भी शऱाब बेचने का आरोप लगाया है।

सीवान से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share This Article