फ़िल्म पठान के रिलीज होने को लेकर बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध।

Patna Desk

 

बिहार के भागलपुर में बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शाहरुख खान और दीपिका की अभिनीत फ़िल्म पठान का विरोध करना शुरू कर दिया है। भागलपुर के एक सिनेमा हॉल के परिसर में धरना पर बैठ नारेबाजी शुरू कर दी है। बीती रात भी पठान फ़िल्म के पोस्टर को फाड़ा और जलाया गया था। आज यानी 25 जनवरी को फिल्म रिलीज़ हुई है। बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का मानना है कि सनातन धर्म के खिलाफ प्रदर्शन अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा। मौके पर दर्जनों की संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद हैं।

जबकि भागलपुर पुलिस की संख्या सिनेमा हॉल के परिसर में ज्यादा दिख रही है। आशंका है कि सिनेमा हॉल में फ़िल्म शुरू होते ही तोड़फोड़ हो सकती है। भागलपुर में पठान फ़िल्म के प्रदर्शन के पहले बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा विरोध प्रदर्शन पर सिनेमा हॉल के मैनेजर ललन सिंह काफी आहत हैं। मैनेजर बता रहे हैं कि सिनेमा के दर्शकों में डर से एक भी महिला नहीं आई है। जबकि सिनेमा हॉल के अंदर भी ज्यादार सीट खाली है। सिनेमा हॉल के कर्मी के तनखाह और रोटी दाल पर आफत हो रहा है। सिनेमा इंडस्ट्री में वालीवुड की दयनीय हालत पर कुछ राजनीतिक साजिश से लगातार नुकसान हो रहा है। प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ मनिहानी और देशद्रोह का मामला दर्ज करे।

वहीं पठान फ़िल्म को देखने के लिए आने वाले एक दर्शक आर्यन ने बताया कि सेंसर बोर्ड से आपत्ति वाली हटा देने के बाद अब झमेला काहे का। फ़िल्म मजेदार है।

 

Share This Article