1 जून से बदल जाएंगे वित्तीय नियम, जानिए नुकसान और फायदे…

Patna Desk

NEWSPR DESK- मई का महीना खत्म होने वाला है और कुछ दिन में जून का महीना शुरू हो जाएगा। वहीं  हर महीने की पहली तारीख को कई वित्तीय नियमों में बदलाव होता है। और जून के महीने में भी पैसों से जुड़े नियम बदल जाएंगे।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को अपडेट करती है। मई के महीने में तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की। 1 जून 2024 को घरेलू सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम अपडेट होंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) के अनुसार जून में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें रविवार, दूसरा-चौथा शनिवार की छुट्टी भी शामिल है। जून में राजा संक्रांति और ईद-उल-अधा जैसी अन्य छुट्टियों की वजह से बैंक बंद रहेगा। ऐसे में बैंक जाने से पहले हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करें।

Share This Article