NEWSPR डेस्क। भभुआ के छावनी मुहल्ला निवासी एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल कर एक लाख 30 हजार रुपये की फ्रॉडगिरी मामले में सदर थाने की पुलिस ने वाराणसी से एक सैलून संचालक को गिरफ्तार किया है. फ्रॉडगिरी में धराया युवक वाराणसी जिला अंतर्गत जनसा थाने के रामेश्वर निवासी सौरभ सिंह बताया जाता है.
बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने 15 हजार नकद, आठ एटीएम कार्ड सहित मोबाइल बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने वाराणसी जालांस में काम करनेवाले एक युवक जनसा थानांतर्गत हमीरपुर निवासी लालमन मौर्य का बेटा विकास कुमार उर्फ विकास मौर्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
वही थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि 13 मार्च को शहर के छावनी मुहल्ला निवासी जहूर राइन के बेटे मो क्यामुद्दीन राइन ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि 13 मार्च को दोपहर बाद चार बजे वह शहर के बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम से पैसा निकालने गया था. लेकिन एटीएम से पैसा नहीं निकलने पर पीछे खड़े एक युवक ने उसका एटीएम लेकर पैसा तो निकाल दिया.
लेकिन, फर्जीवाड़ा कर युवक ने धोखे से उसका एटीएम कार्ड ले लिया. 14 मार्च को वह जब अपने ऑफिस गया, तो उसके मोबाइल पर एक लाख 32 हजार निकाले जाने का मैसेज आया. इसके बाद उसने सदर थाने में एटीएम कार्ड बदल कर पैसे निकालने का आवेदन दिया.
मामले की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष रामानंद मंडल के नेतृत्व में अपराधियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर जब जांच शुरू की, तो आरोपित वाराणसी का निकला. इसके बाद पुलिस ने वाराणसी के कचहरी रोड स्थित सौरभ सिंह के सैलून पर छापा मारते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर भभुआ ले आयी. इस दौरान आरोपित के पास से आठ एटीएम कार्ड, 15 हजार नकद सहित दो मोबाइल बरामद किया.