Reported by RAJAT
PATNA: विधान पार्षद रीतलाल यादव को शनिवार की शाम को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बेउर जेल से बाहर निकले। वह पिछले दस साल से विभिन्न मामलों में बेऊर जेल में न्यायिक हिरासत में थे।
वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने सुनवाई के दौरान बताया था कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामलें में अधिकतम सजा 7 वर्षों की होती हैं, जबकि रीतलाल यादव इस मामलें 7 वर्ष से अधिक समय से जेल में रह चुके हैं। इसलिए, कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि इस मामलें में उन्हें जेल में नहीं रखा जा सकता है।
बता दें, कुछ रोज पहले मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जमानत मिलने के बाद उनके बाहर निकलने का रास्ता साफ हुआ। इस बीच शनिवार बहुत ही गोपनीय ढंग से रीतलाल यादव जेल से बाहर निकले। हालांकि जमानत पर बाहर निकलने की सूचना मिलने के बाद उनके समर्थक उनके पैतृक गांव कोथवां पहुंच गए।
उनसे मिलने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। सूत्रों के अनुसार रीतलाल यादव आगामी विधानसभा चुनाव में दानापुर से चुनाव लड़ने की तैयारी में जूटे हैं। उनके समर्थकों की माने तो बतौर राजद प्रत्याशी चुनाव लड़ने के प्रयास में है। टिकट नहीं मिलने की स्थिति में निर्दलीय भी चुनावी समर में उतरेंगे।