NewsPRLive-भागलपुर,कहलगांव के एकचारी उच्च विद्यालय के क्रिकेट ग्राउंड में आज क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा । दरअसल करीब 10 साल बाद भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है । एकचारी क्रिकेट लीग के नाम से टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ । आज का पहला मुकाबला किंग्स इलेवन राजमहल बनाम बाबा इलेवन भागलपुर के बीच खेला गया। उद्घाटन में कहलगांव जिला परिषद प्रतिनिधि मनोहर मंडल जबकि सनहौला के जिला परिषद सदस्य नाज़नीन आज बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई । विशिष्ट अतिथि के तौर पर एकचारी मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद मंडल और भोलसर मुखिया प्रतिनिधि नीरज मंडल शामिल हुए । सभी अतिथियों में खिलाड़ियों से परिचय लिया और टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर किया।
बरसों बाद बड़े स्तर पर टूर्नामेंट के आयोजन से जहां क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का माहौल। उन्हीं खिलाड़ियों ने भी चौके और छक्कों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया । आकर्षण का केंद्र टूर्नामेंट में आदम कद का ट्रॉफी है । विजेता टीम को करीब 6 फीट कार्ड ट्रॉफी दिया जाएगा जबकि उपविजेता को 3 फीट का चमचमाती ट्राफी दी जाएगी । इसके अलावा विजेता टीम को प्रोत्साहन राशि ₹31000 रुपैया दिया जाएगा ।