बिहार में बहार है .. चारों तरफ शराब है, 24 घंटे में जब्त हुआ 10 हजार लीटर शराब

Patna Desk

बिहार में शराब बंदी का दम भरने वाली सुशासन सरकार आज एक बार फिर बैकफुट पर आ गयी l शराबबंदी वाले राज्‍य बिहार में शराब का धंधा धड़ल्‍ले से चल रहा है। पुलिस की तमाम कड़ाई भी शराब तस्‍करों का मनोबल तोड़ नहीं पा रही है। शराब माफिया ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। राज्‍य के कई जगहों से तो आए दिन शराब तस्‍करों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमले की खबर आती रहती है। शराब तस्‍करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मद्य निषेध पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शनिवार को राज्य भर में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान दस हजार लीटर से अधिक विदेशी शराब जब्त की गई। इस दौरान शराब लदे तीन ट्रक, दो कार व एक पिकअप वैन को भी जब्त किया गया। पुलिस की टीम ने शराब तस्करी में शामिल 27 लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

जारी रहेगा स्पेशल ग्रुप का ऑपरेशन

मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल व समस्तीपुर से शराब की सबसे अधिक बरामदगी हुई है। इसमें सुपौल से अकेले 3324 लीटर शराब पकड़ी गई है। दरभंगा और मुजफ्फरपुर में भी एक-एक ट्रक शराब पकड़ा गया जिसकी गिनती देर रात तक जारी थी। संभावना है कि इसकी मात्रा पांच हजार लीटर से अधिक होगी। मद्य निषेध इकाई के एसपी संजय कुमार ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ स्पेशल ग्रुप का ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा।

समस्तीपुर में तहखाने में छिपा रखी थी शराब

समस्तीपुर के मोहनपुर आउटपोस्ट में एक घर से 178 कार्टन में करीब 1581 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। छापेमारी के दौरान एक जगह पर बहुत सारी मिट्टी जमा थी, जब इसे हटाया गया तब वहां पर चेंबर मिला। पुलिस ने जब चेंबर का ढक्कन हटाया तो वह तहखाना था जिसमें शराब की दर्जनों बोतलें छिपाकर रखी थीं। इसके अलावा पटना के दीघा से शराब की होम डिलीवरी करने वाले पांच तस्करों को दो क्रेटा कार के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भी 326 लीटर शराब बरामद की गई।

Share This Article