100 बेड के प्रीफैब्रिकेटेड अस्पताल में एक ही छत के नीचे मरीजों को मिलेगी जांच से लेकर इलाज की सुविधा।

Patna Desk

 

मुंगेर के सदर अस्पताल में बनकर तैयार 100 बेड के प्रीफैब्रिकेटेड अस्पताल का मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जायजा लिया। अस्पताल का जायजा लेने के पश्चात सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सितम्बर माह में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने मुंगेर आएंगे। जिसकी तैयारी का जायजा लेने वह मुंगेर पहुंचे हैं। इस दौरान फैब्रिकेटेड अस्पताल निर्माण एजेंसी बीएमएसआईसीएल के परियोजना प्रबंधक सुमित कुमार और सिविल सर्जन डा.पीएम सहाय तथा उपाधीक्षक डाक्टर रमण कुमार ने प्रीफैब्रिकेटेड अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराए गए इंतजाम की जानकारी दी। प्रीफैब्रिकेटेड अस्पताल का जायजा लेने के बाद सांसद ने पत्रकारों से कहा कि इस अस्पताल के बन जाने से मरीजों को बेड की समस्या समाप्त हो जाएगी और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लोगों को मिल सकेगा। एक ही छत के नीचे मरीजों को हर प्रकार की सुविधा मिल सकेगी। पूर्णत: वातानुकूलित इस अस्पताल में मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी तरह की जांच, ईसीजी से लेकर बेहतर इलाज की सुविधा नि:शुल्क मिल सकेगी। सदर अस्पताल के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ किया जा रहा है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। सांसद ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए जमालपुर प्रखंड के बांक पंचायत अन्तर्गत मंगरापोखर में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।मुंगेर वासियों की चिरलंबित मांग मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सितम्बर माह में मुंगेर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सितम्बर माह में मुंगेर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे।

सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सक और सदर अस्पताल में सर्जन चिकित्सक की कमी के बारे में पूछे जाने पर सांसद ने कहा कि सर्जन की कमी है। इसके लिए सरकार सर्जन चिकित्सक और विशेषज्ञ चिकित्सक के बहाली की प्रक्रिया आरंभ कर रही है। जल्द ही सर्जन और विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी को दूर कर लिया जाएगा। मौके पर डीएम नवीन कुमार, SP जे0 जे0 रेड्डी,सिविल सर्जन डा.पीएम सहाय, उपाधीक्षक डा.रमण कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल, जदयू के प्रदेश सचिव सौरभ निधि सहित अन्य मौजूद थे।

Share This Article