कुछ वर्षों पूर्व मथाण विगहा में पुलिस और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सात नक्सली मारे गये थे, इसलिए यह रोड पूरी तरह से रेड जोन इलाके से हो कर गुजरती है और मात्र 100 मीटर में इसका निर्माण नही हो सका है। लोगों का आरोप है कि विधायक आदमियो के द्वारा इस रोड को बाधित करवाकर काम रोके हुये हैं।
एक्सक्लूसिव/ डीएन मौआर
औरंगाबाद। शहर से मात्र 100 मीटर रोड की निर्माण नहीं होने के कारण आज करोड़ों की लागत से बनी सड़क बेकार साबित हो रही है। मामला मदनपुर प्रखंड से जुड़ा हुआ है।
गौतलब है कि मदनपुर प्रखंड के वार यादव नगरी मोड़ से करोड़ रुपए की लागत से बनी यह सड़क जो कई गांव को जोड़ती है लेकिन मथान बिगहा और गरडी गांव के समीप महज 100 मिटर में सड़क का निर्माण नहीं नही होसका है। जिसको लेकर आज ग्रामीणों को खासे परेशान की सामना करना पड़ता है । इस मामले को लेकर जब ग्रामीणों से वार्ता किया गया तो ग्रामीणों ने सीधा आरोप रफीगंज विधानसभा के बर्तमान जदयू विधायक अशोक सिंह पर लगया है। ग्रामीणों का कहना था कि उनके ही द्वारा यह पथ को बाधित किया गया है जो 100 मीटर में सड़क निर्माण नही होने दे रहे है। वही जब इस बिन्दु राजद पार्टी के जिला प्रवक्ता शंकर यदुवेन्दु से वार्ता किया गया तो उसने बताया कि यह सड़क राष्ट्रीय राज्य मार्ग अम्बा टू गया पथ को जोड़ती है इसका निर्माण आज पाच साल पूर्ब करोड़ों रुपये से की गई है।
रेडजोन से गुजरता है रास्ता
बताया कि यही कुछ वर्षों पूर्व मथाण विगहा में पुलिस और नक्सलियों की बीच काउंटर हुई थी जिसमें सात नक्सली मारे गये थे, इसलिए यह रोड पूरी तरह से रेड जोन इलाके से हो कर गुजरती है और मात्र 100 मीटर में इसका निर्माण नही हो सका है जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी की सामना करना पड़ता है। जब वार्ता के दौरान नहीं बनने का कारण जानने की कोशिश किया गया तो उसने भी स्थानीय जदयू विधायक अशोक सिंह को इसके लिए जिम्मेदार बताया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक ही अपने आदमियों के द्वारा इस रोड को बाधित करवाकर काम नहीं होने दे रहे हैं। वही उसने सरकार से उचित जाँच कर 100 मीटर में रोड निर्माण करवाने की मांग किया है।