कटिहार रेलवे स्टेशन पर 100 किलो गांजा बरामद, तीन नशा तस्कर गिरफ्तार – आरपीएफ ने नाकाम की बड़ी तस्करी साजिश

Jyoti Sinha

कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक बड़ी नशा तस्करी की साजिश का खुलासा किया है। अधिकारियों के अनुसार, स्टेशन पर नियमित वाहन जांच के दौरान एक टेंपू को रोका गया, जिसकी तलाशी में करीब 100 किलो गांजा बरामद किया गया। जब्त की गई इस खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 40 से 50 लाख रुपये बताई जा रही है।इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि पुलिस ने अभी उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं।आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि बरामद गांजा असम से आरा ले जाया जा रहा था। पहले यह खेप ट्रेन के जरिए कटिहार पहुंची थी, जहां से इसे टेंपू के माध्यम से अन्य जगहों पर पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी। तस्करों ने इस बार रेल और सड़क दोनों मार्गों का उपयोग कर पुलिस को चकमा देने की योजना बनाई थी, लेकिन आरपीएफ की सतर्कता से पूरी साजिश नाकाम हो गई।कटिहार आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वाहन की जांच के दौरान पूरी खेप बरामद कर ली गई और तीनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। अधिकारी ने कहा कि चुनावी माहौल को देखते हुए यह कार्रवाई बेहद अहम है, क्योंकि अक्सर चुनाव के दौरान नशे की खेपों का इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने या अन्य आपराधिक गतिविधियों में किया जाता है।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि चुनाव के समय नशा तस्करी और अवैध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाती है। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि यह खेप भी चुनाव के दौरान खपाने के इरादे से लाई गई थी।गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर पूरे नेटवर्क की कड़ियां खंगाली जा रही हैं — ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस खेप के पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हैं और इसका वितरण तंत्र कैसे काम करता है। अधिकारियों का कहना है कि यह केवल नशे की तस्करी नहीं बल्कि बड़े आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा भी हो सकता है।आरपीएफ ने इस अभियान को एक बड़ी सफलता करार दिया है। उन्होंने कहा कि समय रहते कार्रवाई कर न केवल गांजा की खेप को जब्त किया गया, बल्कि इससे नशा तस्करों के मनोबल पर भी बड़ा असर पड़ेगा।रेलवे सुरक्षा बल ने स्पष्ट किया कि रेल मार्ग से होने वाली तस्करी पर सख्त नजर रखी जा रही है और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या आरपीएफ को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

Share This Article