NEWSPR डेस्क। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को कोलकाता में हुए दूसरे टी-20 में हराकर एक नया मुकाम हासिल किया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टी-20 फॉर्मेट में अपना जीत का शतक भी पूरा कर लिया है। टीम इंडिया टी-20 फॉर्मेट में 100 मुकाबले जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है।
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 रनों से करीबी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय 100 इंटरनेशनल टी-20 मुकाबले जीतने वाली दूसरी टीम बनी है। इससे पहले पाकिस्तान ने 100 इंटरनेशनल टी-20 मुकाबले जीतने वाली पहली टीम बनी थी। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी कब्जा कर लिया है।
आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और ऋषभ पंत के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। ईशान किशन दो रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। रोहित और विराट के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई। रोहित 18 गेंद में 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली ने 41 गेंद में 52 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 28 गेंदों में 52 रन और वेंकटेश अय्यर ने 18 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। विंडीज की ओर से रोस्टन चेज ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। 187 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की ओर से रोवमैन पॉवेल ने 36 गेंद में 68 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि निकोलस पूरन ने 41 गेंद में 62 रन बनाए। भारत की ओर से चहल, भुवनेश्वर और रवि ने एक-एक विकेट झटके।
बता दें कि टीम इंडिया को 100 जीत तक पहुंचने में 155 टी-20 मुकाबले लगे। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा टी-20 मुकाबले जीते। श्रीलंका के खिलीफ टीम इंडिया ने 22 मुकाबलों में 14 में जीत दर्ज की है और 7 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने 23 मुकाबलों में 12 में जीत दर्ज की है 9 में हार का सामना करना पड़ा है।
पाकिस्तान ने अभी तक सबसे ज्यादा 189 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्होंने 118 में जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 मुकाबलों में 7 में जीत दर्ज की है. जिसमैं से मुकाबला 2007 टी-20 विश्व कप में बॉल आउट नियम के तहत था। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मुकाबले सुपर ओवर में जीते हैं। ऐसे में टीम इंडिया ने 97 सीधे मुकाबलों के साथ 3 टाई मुकाबले भी अपने नाम किए हैं।