राम मंदिर निर्माण पर भक्तों ने निकाली शोभायात्रा, कहा – वर्षों पुराना सपना आज हुआ पूरा

PR Desk
By PR Desk

राजीव

खगड़ियाः अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर जिले के रानी सकरपुरा पंचायत के राष्ट्र भक्तों एवं राम भक्तों ने भव्य शोभा यात्रा निकाली। इस दौरान राम भक्तों में गजब का उत्साह नजर आया।

मंदिर निर्माण पर खुशी जताते हुए भक्तों ने कहा कि वर्षों पुराना सपना आज पूरा हो रहा है। हम सभी क्षमा प्रार्थी हैं की इतने दिनों तक हमारे राम लल्ला को तिरपाल के अंदर रहना पड़ा था। आज तमाम देश भक्तों की जीत हुई है। साथ ही उन्होंने कहा की सत्य परेशान हो सकता है किंतु पराजित नहीं। हमारे भारत की पहचान ही है राम और रामायण। इसी दो नामों के बल पर आज सारी सृष्टि चल रही है।

सबसे ख़ास बात यह की तमाम मुस्लिम भाइयों ने भी मुस्कुराते हुये भाईचारे का पैग़ाम दिया। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में राम भक्त नज़र आये खुले दिल से जमकर तारीफ़ की। उन्होंने बताया कि पंचायत के श्री राम जानकी मंदिर में आज शाम को हर घर से एक दिया आयेगा जिसे मंदिर परिसर में जलाया जायेगा। इस कार्यक्रम को एक नाम दिया गया – एक दीया श्री राम के नाम। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में दिग्विजय, राममनोहर शिरोमणि, कृष्णा शक्ति, नंदू कुमार महतों, अंशु पाठक, गणेश महतों, बबलू कुमार, अभिषेक कुमार, ज्योतिष कुमार इत्यादि ने जमकर योगदान दिया।

Share This Article