NEWS PR डेस्क: भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्पूरीग्राम पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री सबसे पहले जीकेपीडी कॉलेज परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री उनके आवास पहुंचे और सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने ‘संसद और मैं, मेरे संसदीय स्वर’ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 10:40 बजे हेलीकॉप्टर से कर्पूरीग्राम पहुंचे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से स्मृति भवन के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने जननायक को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि कर्पूरी ठाकुर अपनी सादगी और जनसेवा के प्रति समर्पण के कारण हमेशा स्मरणीय और अनुकरणीय रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के शोषित, वंचित और कमजोर वर्गों के उत्थान को कर्पूरी ठाकुर ने अपनी राजनीति का केंद्र बनाया।