108 फीट लंबी कांवर यात्रा बाबा बासुकीनाथ के लिए निकली, 500 शिव भक्तों ने यात्रा में दी अपनी भागीदारी

Patna Desk

NEWS PR डेस्क। भागलपुर के बाबूपुर से लंबी कांवर यात्रा बाबा बासुकीनाथ के लिए गुरुवार को निकाली गई, कावड़ यात्रा डाक बम सेवा समिति द्वारा निकाली गई थी। यह कांवर यात्रा बाबूपुर गंगा घाट से जल भरकर बाबा बासुकीनाथ के लिए निकली है इस कावड़ यात्रा में विभिन्न जिलों से आए हुए लगभग 500 लोगों की भागीदारी है इस कांवर यात्रा में कांवर की लंबाई 108 फिट की होती है जो कांवर यात्रा के दौरान आकर्षण का केंद्र है जो लगातार 7 वर्षों से भागलपुर के बुढ़ानाथ मंदिर से निकल कर बाबा बासुकीनाथ के लिए रवाना होती है वही इस कांवर यात्रा के दौरान भक्त राजकुमार स्वाभिमानी ने कहा कि हम लोग लगातार 7 वर्षों से विश्व शांति वह कोरोना महमारी से बचाव की मनोकामना को लेकर बाबा नगरी के लिए निकले हैं इससे पहले बाबा बुढ़ा नाथ मंदिर आकर बाबा भोले की पूजा अर्चना के साथ इस यात्रा की शुरुआत बाबा भोले के जयकारे के साथ की जाती है वहीं इस दौरान समाजसेवी कुणाल सिंह ने भी कांवर यात्रा के भक्तों के साथ बाबा भोले के जयकारे के साथ उन लोगों का मनोबल बढ़ाया

रिपोर्ट:-शयामानंद सिह भागलपुर।

Share This Article