11 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए किया गया समीक्षा।

Patna Desk

 

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष महोदय माननीय डॉ आशुतोष कुमार झा नौ फरवरी से कैमूर जिले में दो दिवसीय दौरे पर हैं।| इस क्रम में नौ फरवरी को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय भभुआ अंन्तर्गत जिला कैमूर के स्थानीय होटल में कैमूर एवं बक्सर के शाखा प्रबंधको के साथ दिनांक आज यानी 11 फरवरी को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में 31 मार्च 2023 को समाप्त हो रहे वित्तीय वर्ष में क्षेत्राधीन शाखाओं के प्रदर्शन एवं आगामी वार्षिक लेखा बंदी एवं आगामी लोक अदालत के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। इसमें अध्यक्ष महोदय द्वारा बताया गया कि वैसे सभी बकायेदार जिन्होंने अभी तक अपना बकाया ऋण नहीं चुकता किया है। उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत में ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट ) के तहत एक मुश्त समझौता कराकर अपने बकाये ऋण से छुटकारा पायें एवं कानूनी कारवाई से बचें एवं समाज में एक सम्मनित जीवन जियें |

आगे अध्यक्ष महोदय द्वारा किसी भी मूल्य पर सर्वोत्तम ग्राहक सेवा देने हेतु सभी प्रबंधकों को निदेशित किया गया एवं शाखा में नियमित रूप से अधिक से अधिक बचत व अन्य जमा खाता खोलने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही साथ अध्यक्ष महोदय द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक सुरक्षा योजनाओं अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना , जीवन ज्योति बीमा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई एवं प्रत्येक खाताधारी को पात्रतानुसार इन योजनाओं से जोड़ने हेतु दिशानिर्देश दिए गए एवं उनके द्वारा बताया गया कि समय समय पर भारत सरकार द्वारा बैंक को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त होने के उपलक्ष्य में पुरुस्कृत भी किया जाता रहा है। आगे उनके दौरे के दुसरे दिन आज उनके द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कैमूर जिले के विभिन्न शाखान्तार्गत कई गावों का दौरा किया एवं उन गावों के कई ऋण बकायेदारों के साथ बैठक की गई जिसमें उनके द्वारा ग्रामीणों को केसीसी ऋण के लाभ से अवगत कराते हुए उनके खराब हुए केसीसी ऋण खातों में नवीनीकरण एवं निरंतर जमा निकासी के कारण उन खातों को नियमित करने हेतु समझाया गया एवं बताया गया कि अगर कोई किसान अपना केसीसी ऋण खाता नियमित रूप से चलाते हैं उनको भारत सरकार के द्वारा ब्याज में 3 प्रतिशत छुट दी जाती है ।

उन्होंने बैंक कर्मियों को पात्रतानुसार आम ग्रामीणों को बढ़ चढ़कर नया केसीसी ऋण एवं शिक्षा ऋण देने हेतु निर्देशित किया एवं बताया कि बिहार के गाँवों के विकास में ग्रामीण बैंक एक अहम् भुमिक निभाती है एवं सभी बैंक प्रबंधकों को अपने कार्यक्षेत्र में एक एक गाँव का चयन कर उस गाँव वित्तीय रूप से सशक्त करने हेतु सलाह दी गई | आगे उन्होंने बैंक के एक लाभकारी योजना केअर स्वास्थ्य बीमा के बारे में बताया कि बैंक के ऋणी भी अपने खाते में केअर हेल्थ के ऋण सुरक्षा योजना से जुड़ सकते हैं एवम यदि दुर्घटना वश ऋणी की मृत्यु होने अथवा आंशिक रूप से विकलांगता एवम बीमारी का भी बीमा कवरेज रहेगा। एवम उनका लोन उनके नहीं रहने के बाद भी आसानी से चुकता हो जाएगा। अतः ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ने हेतु दिशानिर्देश दिए गए।

इसके अलावे अध्यक्ष महोदय द्वारा बताया गया कि बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को समय समय पर बिना कोई प्रोसेसिंग शुल्क एवम दस्तावेजीकरण शुल्क दिए सस्ते दर पर वाहन एवम आवास ऋण देने हेतु भी पहल की गई। उन्होंने प्रबंधकों को निर्देश दिया कि इसका विशेष प्रचार-प्रसार किया जाए एवम अधिक से अधिक ग्राहकों को अवगत कराते हुए बैंक नियमानुसार ऋण प्रदत किये जाए। आगे उन्होंने समीक्षा बैठक के द्वितीय सत्र में अच्छे प्रदर्शन करने वाले शाखाओं को प्रशस्ति पत्र देकर समानित कर उत्साह वर्धन किया गया।

मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार भगत द्वारा अध्य्क्ष महोदय के कैमूर जिले में आगमन पर पूरे क्षेत्र की ओर से आभार प्रकट किया गया एवम बैंक के विकास में अध्यक्ष महोदय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अक्षरषः अनुपालन करते हुए बैंक को सर्वोच्च शिखर पर लाने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जताई । इस मौके पर,प्रधान कार्यालय से वरीय प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार , मुख्य प्रबंधक शाखा कैमूर राजकुमार सिंह ,वरीय प्रबंधक रविन्द्र कुमार झा ,ऋण प्रबंधक अतुल विकास , वित्तीय समावेशन प्रबंधक दीपक कुमार, बैंक मित्र सर्विस प्रोवाइडर संजीवनी के धीरेन्द्र कुमार , सी डॉट के कृष्णा पाण्डेय आदि उपस्थित हुए।

Share This Article