नालंदा में मरने वालों की संख्या 11 हुई, एसपी ने थानेदार को किया निलंबित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।नालंदा में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी है। बता दें कि शनिवार को जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गयी थी जिसकी संख्या रविवार को बढ़कर 11 हो गयी है।सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम रिकॉर्ड डायरी में भी मरने वालों की संख्या 11 ही है।वहीं इस घटना के बाद छोटी पहाड़ी इलाके में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

अब इस घटना की गूंज राजनीतिक गलियारों में शुरू हो चुकी है।रविवार को राजद,जन अधिकार पार्टी बीजेपी के नेताओं ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। घटना के बाद मृतक के परिजनों में आक्रोश है। परिजनों ने पुलिस पर शराब बिक्री कराने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि छोटी पहाड़ी इलाके में चुलाई शराब बिकने की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी थी। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।जिसके कारण ये घटना हुई है।अब तक इस मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए सोहसराय थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद को निलंबित कर दिया है।

Share This Article