NEWSPR/DESK : केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा समेत राजस्थान के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर डेल्टा प्लस वैरिएंट के प्रसार को रोकने के उपायों को बढ़ाने का निर्देश दिया है। इससे पहले पिछले दिनों आईजीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि डेल्टा प्लस वैरिएंट अभी 12 देशों में मौजूद है। देश में अब तक 11 राज्यों में 50 मामलों की पहचान की गयी है l
तीन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे मामले
पिछले दिनों भोपाल में 65 साल की एक महिला में डेल्टा प्लस वैरिएंट पाया गया था। हालांकि, महिला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी, फिर भी जीनोम सिक्वेंसिंग में डेल्टा प्लस का खुलासा हुआ। महिला का इलाज घर पर ही चल रहा है। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और केरल में डेल्टा प्लस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में 20, मध्यप्रदेश में 7 और केरल में डेल्टा प्लस वैरिएंट के तीन मामले सामने आए हैं। वहीं तामिलनाडु में 9 केस मिले हैं।
कोरोना के नए मामलों में गिरावट
गौरतलब है कि देश में 24 जून को कोरोना के 51,255 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1324 लोगों की जान भी गई। इस दौरान 63,674 लोगों ने संक्रमण को मात भी दी। फिलहाल देश में 6.07 लाख एक्टिव केस हैं। पिछले 85 दिनों बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 6 लाख से नीचे पहुंची है l