मुशहरी टोला में 112 पुलिस गाड़ी पर हुआ पत्थराव , पुलिस ने दो लोगो को लिया हिरासत में

Patna Desk

भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद मुशहरी टोला में अवैध महुआ शराब बनाने वाले लोगों ने 112 पुलिस गाड़ी का ईंट पथ्थर चलाकर शिशा चूड़ा/ इस मामले में 112 पुलिस गाड़ी के चालकर ने बताया कि दुरभाष पर फोन आया था कि मारपीट कर 25 हजार रुपए कि छिनतई कर लिया है तभी मौके पर पहुंचने पर चालिस से पचास लोगों ने ईंट पथ्थर चलाकर शिशा तौडफोड किया गया है.

तभी मौके पर सुल्तानगंज थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के द्वारा पुलिस गस्ती गाड़ी भेजने पर दो लोगों को गिरफतार कर लिया है और सभी मौके से फरार हो गया है, वहीं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विपिन कुमार ने बताया कि घटना कि जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे तो पता चला कि अवैध महुआ शराब बेचने वाले लोगों के द्वारा 112 पुलिस गाड़ी पर पत्थराव किया गया है जो पुलिस के द्वारा दो लोगों को हिरासत में लिया गया है बाकी लोग फरार है/पुलिस पुरे घटना को लेकर घटना कि छानबीन में जुट गई है.

Share This Article