मास्क नहीं पहनने पर पकड़े गए 1139 लोग, आप पर भी लग सकता है जुर्माना…

Sanjeev Shrivastava

पटनाः बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसको देखते हुए सरकार ने बिहार में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। अगर आप बिना मास्क पहने हुए सड़कों पर निकलेंगे तो आप से जुर्माना वसूला जाएगा।

आपको बता दें कि इसको लेकर पटना में एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 1 हजार 139 लोगों को बिहार में पकड़ा गया है। वहीं उन्होंने कहा कि इनसे बतौर जुर्माना 56 हजार 950 रुपये की वसूली की गई।

वहीं दूसरी तरफ बिहार में मास्क का उपयोग सुनिश्चित किये जाने को लेकर सभी जिलों में सघन जांच की जा रही है। इसको लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने सोमवार को प्रेंस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य किया गया है।

अनुपम कुमार ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति को लेकर सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं का निरंतर विकास किया जा रहा है। वहीं लोगों की संक्रमण से बचाव के लिए कार्य किये जा रहे हैं।

Share This Article