पटना : बिहार में सुशासन की सरकार का दावा करने वाला नीतीश सरकार भले ही शराब बंदीकर कर ले। लेकिन शराब तस्कर अपने धंधे को लगातार बढ़ाने में जुटे हुए हैं। इसी बीच बेगूसराय में आज रिफाइनरी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता पाई हैं।
दरअसल बेगूसराय जिला के रिफाइनरी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप देवना लाई गई है। जिसे स्थानीय शराब तस्करों के हाथों बेचा जाएगा। जिसकी सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम देवना में छापेमारी कर 115 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने शराब लदी ट्रक तथा तीन लग्जरी कार को भी बरामद करने में सफलता पाई हैं।
वहीं पुलिस की छापेमारी की खबर शराब तस्करों को पहले ही लग गई थी। जिसके कारण छापेमारी में किसी तस्कर को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि सभी तस्कर पुलिस के आने के पहले ही अपनी अपनी गाड़ियों छोड़कर भागने में सफल हो गए । फिलहाल पुलिस गाड़ी के कागजातों के आधार पर धंधे वालों की शिनाख्त में जुट गई है।