NEWSPR डेस्क। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले कच्ची कांवरिया पथ पर मध्य प्रदेश के कटनी से कांवरियों का जत्था बाबा बैद्यनाथ नाथ धाम की यात्रा पर निकल पड़ा है। शिव भक्त कीर्तन करते हुए 51 फीट लंबी कांवड़ लेकर निकल पड़े हैं। कांवड़ पर देश के 12 ज्योर्तिलिंग को अच्छी तरह डेकोरेट कर बेहतरीन ढंग से सजाया गया है।
कांवड़ लेकर चल रहे कांवरिया हुए बाबा बैजनाथ एवं बाबा बॉसकीनाथ में जलाभिषेक करने का कार्य कर्म है। वहीं 51 फिट लंबा कांवर कच्ची कांवरिया पथ में आकर्षक का केंद्र बनी रही। जगह – जगह पर कांवर को देखने के लिए भीड़ लगी रही। वहीं दिलीप बम ने बताया कि एमपी कटनी से जालफा मडिया ग्रुप से हर साल एक कांवड़ आती है उसी से हम लोगों को प्रेरणा मिली है। हम लोग करीबन 5 साल से लगातार आ रहे हैं।
2 साल कोरोना काल में नहीं आ पाए थे। इस बार फिर से बाबा के दरबार में जलाभिषेक करने का मौका मिला है। जनकल्याण के लिए हम लोग बाबा का 51 फीट का कांवड़ लेकर जलाभिषेक करने के लिए जा रहे हैं। यह कांवड़ 12 ज्योतिर्लिंग सजा के चल रहे हैं। मध्य प्रदेश कटनी के कमरिया जो कि कच्ची कांवरिया पथ पर आकर्षण का केंद्र बना रहा। यह 51 फीट का कांवड़ दिलीप बम के अध्यक्षता में मध्य प्रदेश के कटनी से करीबन 200 से ढाई सौ लोगों की एक जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हो गए हैं ।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट