डीएन मौआर
औरंगाबादः जुलाई माह के अंत में जिनोरिया पंचायत स्थित इंडियन बैंक डकैती में औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। औरंगाबाद पुलिस ने इस साल के सबसे बड़े बैंक लूट कांड में बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि इस वारदात को 12 लोगों के गैंग ने पूरी योजना के साथ अंजाम दिया था। जिसमें फिलहाल तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से लूट के तीन लाख 74 हजार रुपये बरामद किया है तथा लूट में इस्तेमाल किये गए 2 बाइक तथा 2 स्कॉर्पियो के साथ लूट में इस्तेमाल किये गये कई अन्य उपकरण को भी पुलिस ने जब्त किया गया है।
औरंगाबाद पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 30 जुलाई को दाउदनगर के जिनोरिया में स्थापित इंडियन बैंक में तकरीब 11 बजे अज्ञात अपराधियो के द्वारा तकरीबन 65 लाख रुपये का लूट का अंजाम दिया गया था जिसका निरीक्षण स्वम पुलिस महा निरीक्षक के द्वारा किया गया था और उनके निर्देश अनुसार एसआईटी टीम की भी गठन किया गया था जिसका नेतृत्त्व एसपी अभियान राजेश कुमार कर रहे थे और इस लूट का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया गया जिसमें तीन लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके निशानदेही पर छापे मारी किया गया तो लूट के 3 लाख 74 हजार रुपये भी बरामद किया गया है।एसपी बताया कि लूट में इस्तेमाल किये गये दो बाइक और दो स्कॉर्पियो तथा 3 मोबाइल फोन एवम एक जेसीबी मशीन को भी जब्त किया गया है।
12 लोग थे लूट में शामिल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस लूट का अंजाम देने में कुल 12 लोग शामिल थे जिसमें 10 की पहचान कर ली गई है। और बचे दो लुटेरो का भी पहचान बहुत जल्द कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में अरवल, गया के साथ झारखंड के रेहला पुलिस का भी पूरा सहयोग मिला, जिससे लुटेरों तक पहुंचने में सफलता मिली।