बिहार में कोरोना के फिर मिले 1227 नए मरीज, जाने देश में क्या हैं हालात

PR Desk
By PR Desk

पटनाः देश और दुनिया में कोरोना का कहर लगातार जारी है। वहीं बिहार में भी लगातार मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को बिहार में कोरोना के 1227 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 22 हजार 156 हो गई है। फिलहाल एक्टिक मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हजार 318 हो गई है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को आकड़े जारी करते हुए बताया है कि बिहार में कोरोना के 1227 नए मरीज मिले हैं। नए मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि अररिया से 13, अरवल से 9, औरंगाबाद से 22, बांका से 2, बेगूसराय से 13, भागलपुर से 42, भोजपुर से 49, बक्सर से 12, दगभंगा से 29, पूर्वी चम्पारण से 68, गया से 54, गोपालगंज से 2, जमुई से 11, जहानाबाद से 35, कैमूर से 6, कटिहार से 33, खगड़िया से 9, किशनगंज से 13, लखीसराय से 18, मधेपुरा से 29, मधुबनी से 34, मुंगेर से 4, मुजफ्फरपुर से 75, नालंदा से 34, नवादा से 8, पटना में 225, पूर्णिया से 36, रोहतास से 44, सहरसा से 65, समस्तीपुर से 34, सारण से 27,  शिवहर से 20, सीतामढ़ी से 29, सिवान से 18, सुपौल से 28, वैशाली से 21, पश्चिमी चम्पारण से 51 मरीज मिले हैं। अन्य 5 जिसमें से 2 का मुजफ्फरपुर में सैम्पल लिया गया था, जबकि 1 का पटना में, 1 का गया में, 1 काभागलपुर में सैंपल लिया गया था।

भारत में तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। सोमवार सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़े जारी किए हैं और इन आंकड़ों के अनुसार अब भारत में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 31 लाख 06 हजार 348 हो गई है। स्वास्थ विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 61 हजार 408 नए मरीज मिले हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने यह बताया है कि अब तक कोरोना से कुल 57 हजार 542 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में देश में 836 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 10 हजार 771 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में देश में 3 हजार 103 एक्टिव केस सामने आए हैं। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि देश में 23 लाख 38 हजार 035 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 57 हजार 469 है। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 75.3% हो गया है। देश में कोरोना का डेथ रेट फिलहाल 1.9% है।

Share This Article