NEWSPR DESK- कैमूर स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर नकदी व जेवरात लूटने के मामले का कैमूर पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया। साथ ही काफी मात्रा में सामान बरामद किया है। इसकी जानकारी सोमवार को कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेसवार्ता कर दी है।
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि बीते आठ अगस्त को एनएच टू स्थित भभुआ कुदरा मोड़ के समीप एक स्वर्ण कारीगर को गोली मारकर नकदी सहित सोने का सामान लूटने मामले का कैमूर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना व उसकी महिला मित्र सहित सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किये गये अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान और निशानदेही पर पुलिस ने एक देशी कट्टा, कारतूस सहित तीन मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल, 14600 रुपये नकद व 5.20 ग्राम सोना बरामद किया गया है। गिरफ्तार किये गये अपराधियों में मुख्य सरगना रोहतास जिले के करहगर थानाक्षेत्र अंतर्गत खेड़िया गांव निवासी रमेश सिंह का बेटा सुभाष यादव, सासाराम नगर थाने के लखनुसराय गांव निवासी अशोक चौरसिया का बेटा सुरेश प्रसाद, सासाराम नगर थानाक्षेत्र के तकिया निवासी नेहरू सोनकर का बेटा मन्नू कुमार, महेंद्र कुमार सिंह का बेटा विनोद कुमार, रोहतास के चेनारी थाने के पोरा गांव निवासी राजेश सिंह का बेटा मनीष कुमार और स्वर्ण कारीगर से लूट मामले में लाइनर की भूमिका निभानेवाले कुदरा निवासी राजेश्वर सेठ का बेटा प्रदीप सेठ व मुख्य सरगना सुभाष यादव की महिला मित्र है।
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि आठ अगस्त को एनएच टू स्थित भभुआ कुदरा मोड़ के समीप बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों ने सासाराम के खिलनगंज के रहनेवाले मोतीचंद्र सेठ के बेटे विनोद कुमार उर्फ विकास जो कुदरा में आभूषण कारीगरी का काम करते थे।
उसे पैर में गोली मारकर उसके पास से 50 हजार नकद रुपये और 16 ग्राम ठोस सोना सहित स्वर्ण आभूषण छीन लिया था। जिसका पुलिस ने उदभेदन कर लिया है और इस मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना समेत आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया हे। साथ ही काफी मात्रा में सामान बरामद किया है।